दाल और चावल में लग जाता है घुन तो डिब्बे में डाल दें ये पीली चीज, फौरन निकल जाएंगे बाहर

Zee News Desk
Nov 11, 2024

सभी घरों के रसोई में दाल, चावल, आटा सहित कई प्रकार की सामग्री रखी होती है.

लेकिन कई बार ऐसा होता है की रसोई में रखे दाल और चावल के डिब्बे में घुन लग जाता है.

दाल और चावल के डब्बे में घुन लगने के बाद उन्हें निकालना काफी मुश्किल होता है.

आपके घर के किचन रखें दाल चावल में भी घुन लग गया है तो इन टिप्स के जरिए उन्हें निकाल सकते हैं. आइए जानते हैं

दाल चावल के डब्बे में घुन लग गया है तो आप उसमें हींग रख सकते हैं, हींग की तेज खुशबू से घुन कुछ ही मिनट में बाहर निकल जाएंगे

फिर आप इसमें दोवारा दाल और चावल को स्टोर कर सकते हैं.

दाल और चावल के डिब्बे में हींग को रखने के लिए हमेशा कपड़े की पोटली का इस्तेमाल करें

कपड़ों की पोटली में बांध कर हींग को रखने से उसकी खुशबू अनाज में नहीं जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story