घर में रखा इस सब्जी का छिलका डाल देगा आपके पौधों में जान

Zee News Desk
Jun 28, 2024

पौधों की देखभाल

पौधों को हरा भरा रखने के लिए और उनकी ग्रोथ के लिए खास देखभाल करना बहुत जरूरी है.

पौधों के लिए जरूरी पोषण

पौधों को समय समय पर पोषण देने के लिए खाद, लिक्विड फर्टिलाइजर, कीटनाशक दवाईयों की जरूरत होती है.

आलू कमपोस्ट वॉटर कैसे बनाएं?

यहां हम आपको कम बजट में आलू के छिलके से खाद बनाने की ट्रिक बताएंगे

कितने दिनों तक रखें?

आलू के छिलके और पानी को पहले कंटेनर में 4 दिनों तक ढक कर रख लें.

कितनी बार मिक्स करें?

कंटेनर के पानी और छिलके को रोज एक बार चम्मच से मिला लें.

कैसे छानें?

4 दिनों बाद पानी और छिलके को छलनी से छान कर अलग कर दें.

कितना पानी मिलाएं?

अब इसमें समान मात्रा में पानी मिलाकर कम्पोस्ट वॉटर तैयार कर सकते हैं.

छिलके मे पोषक तत्व

छिलके में मौजूद नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम और कैल्शियम पौधों के विकास के लिए जरूरी है.

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से है. लेख में व्यक्त विचार और जानकारी लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं और जरूरी नहीं कि वे किसी संगठन या संस्था के विचारों का प्रतिनिधित्व करते हों. लेख में दी गई जानकारी की सटीकता, पूर्णता, या उपयुक्तत के लिए कोई जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की जाती है. कृपया किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले अपने विशेषज्ञ से सलाह लें

VIEW ALL

Read Next Story