Home Decoration: पानी गर्म करने वाली रॉड हो गई है खराब, तो इसे फेकने की बजाय ऐसे करें यूज

Zee News Desk
Dec 12, 2024

ठंड के दिनों लोग गर्म पानी से नहाने के लिए पानी गर्म करने वाली रॉड का इस्तेमाल करते हैं.

2-4 महीने के इस्तेमाल के बाद इस रॉड का इस्तेमाल ना के बराबर हो जाता है. और इसी वजह से कई बार ये रॉड खराब पड़ जाती है.

इस खराब रॉड को बेकार समझकर कई लोग इसे एक कोने में रख या फेक देते हैं.

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिन्हे अपनाने से आप इसका बहुत ही शानदार इस्तेमाल कर पाएंगे.

खराब पड़ी लोहे की रॉड से आप विंड चाइम्स बना सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले एक मोटे गत्ते को गोल डिजाइन में काट लीजिए. अब रस्सी लेकर इसमें रॉड लटका दीजिए. इसमें आप लटकन भी लगा सकते हैं.

आप इस रॉड से लैंप भी बना सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले गत्ते की मदद से लैंप का कवर बना लेना है. इसके अंदर एक बल्ब फील करके गत्ते से ही स्टैंड भी बना लें. ये लैंप देखने में बहुत ही शानदार दिखेगा.

इसे आप अपने घर के गमले को सजाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसे अपने मनी प्लांट के पौधे के लिए यूज कर सकते हैं. इसे साथ में लगाने से मनी प्लांट को सहारा मिल जाएगा और ये अच्छा भी लगेगा.

VIEW ALL

Read Next Story