अपना लें ये आसान सा हैक, चुटकियों में साफ हो जाएगा आपका भारी-भरकम कम्बल
सर्दी की शुरूआत हो चुकी और हर कोई ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ो और कम्बल का सहारा लें रहे हैं.
अपनी इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप भारी से भारी कम्बल चुटकियों में साफ कर सकते हैं.
आप चाहे तो बिना पानी के आप कम्बल धो सकते हैं, अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की कैसे.
इसके लिए सबसे पहले गंदे कंबल को फर्श पर सही से फैलाना होगा.
कंबल को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा यानी मीठा सोडा छिड़क दें.ऐसे करीब 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें, इससे कम्बल की गदंगी दूर तो हो जाएगा बल्कि बैक्टीरिया खत्म हो जाएगा.
20 मिनट के बाद अब कम्बल को ब्रश से साफ कर दें. अब कंबल के स्मेल को दूर करने के लिए एक स्प्रे बॉटल में गुलाबजल और सिरका बराबर मात्रा में मिला लें.
इसे कंबल पर अच्छी तरह से स्प्रे करें. अब कंबल को थोड़ी देर के लिए धूप में सूखा लें. आपका कंबल एकदम साफ-सुथरा और स्मेल फ्री हो जाएगा.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.