चिपचिपा चूल्हा चुटकियों में होगा साफ आजमाएं ये तरीके
Oct 31, 2023
अमोनिया
चूल्हे के बर्नर को रात भर के लिए जिप वाले पैकेट में डाले और उसमे अमोनिया डालकर रात भर पैकेट में डाल कर रख दें.
बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पैराक्साइड
बैकिंग सोडा से चूल्हे को साफ करने से वह एक दम चमक जाता है. चूल्हे को साफ करने के बाद उसपर सोडा डाल दे और थोड़ी देर बाद पानी से धुल दे.
उबला पानी
गैस स्टोव को साफ करने के लिए उसपर उबला हुआ पानी डाल दे और उसको थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. ऐसा करने से गैस स्टोव साफ हो जाएगा.
साबुन और बेकिंग सोडा
बर्तन वाले साबुन और बेकिंग सोडा को मिलाकर गैस साफ करने से सारी गंदगी एक दम साफ हो जाती है.
सफेद सिरका
सिरके को पानी के साथ मिलाकर स्प्रे कर देने से चूल्हा एक दम नया जैसा दिखने लगता है.
डिस्क्लेमर
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.