किचन सिंक से आ रही गटर की बदबू मिनटों में हो जाएगी गायब, बिना प्लंबर को बुलाए ही खुल जाएगा ब्लॉकेज
Zee News Desk
Nov 18, 2024
किचन सिंक के पाइप और नाली में अक्सर खाना और वेस्ट जमा होने की वजह से सिंक जाम हो जाता है और गंदी बदबू आनी शुरू हो जाती है.
अगर आपके सिंक से भी पानी सही से नहीं जा रहा है और स्मेल आ रही है तो आप किचन में रखी इन चीजों का इस्तेमाल कर के ब्लॉकेज और बदबू को खत्म कर सकते हैं.
बेकिंग सोडा
सबसे पहले सिंक में बेकिंग सोडा डालें. फिर इसके ऊपर नींबू का रस डालें और 15 मिनट बाद इसमें सफेद सिरका डालें.
बबल निकलने के बाद कुछ सेकंड के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. अब ऊपर से गर्म पानी डालें और पानी चलाकर देखें.
रबिंग अल्कोहल
एक कटोरी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा, 1 चम्मच विनेगर, और 1 चम्मच रबिंग अल्कोहल मिलाकर घोल बनाएं. इस घोल को सिंक के ड्रेनेज में डालें.
आधे घंटे बाद गर्म पानी को तुरंत सिंक में ऊपर से डालें. इसके बाद कुछ देर तक टैप वाटर चलाएं.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.