मनीप्लांट की ऐसे करें देखभाल, खराब होने से बच जाएंगी पत्तियां

Dec 20, 2024

घर में लगा मनी प्लांट की पत्तियां हरी-भरी बहुत अच्छी लगती हैं. लेकिन कई बार सही देखभाल न होने की वजह से इसकी पत्तियां सड़ने या खराब होने लगती हैं.

आप इन टिप्स को अपनाकर अपने मनी प्लांट की अच्छे से देखभाल कर सकते हैं. इस तरह ख्याल रखने से इसकी पत्तियां खराब नहीं होंगी.

ज्यादातर प्लांट ज्यादा पानी या कम पानी की वजह से सुख या सड़ जाते हैं. इसलिए सबसे पहले मनी प्लांट को पानी देने का सही तरीका अपनाएं.

मनी प्लांट के ऊपर पड़ने वाली धूप का सही मात्रा में ध्यान रखें.

गमले में पानी निकले का खास ध्यान दें, क्योंकि पानी जमने की वजह से पौधा सड़ सकता है.

कई बार मनी प्लांट की पत्तियों पर धूल-मिट्टी जमा हो जाती हैं. ऐसे में इनकी पत्तियों को नियमित साफ करें.

अगर आपके मनी प्लांट की पत्तियां पिली पड़ गई हैं तो इसमें आप खाद्य के रूप सरसों के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं.

इसकी पत्तियों और डंठल को समय-समय पर काटें और पौधे का ध्यान दें.

VIEW ALL

Read Next Story