क्या अपने शेल से बाहर आ सकता है टर्टल?

May 23, 2024

23 मई को 'वर्ल्ड टर्टल डे' मनाया जाता है, नेशनल ज्योग्राफिक किड्स के मुताबिक टर्टल से जुड़े 10 फैक्ट्स आपको हैरान कर देंगे

1. सबसे पुराने

टर्टल दुनिया के सबसे पुराने रेप्टाइल्स में से एक हैं, सांप और मगरमच्छ भी इनसे नए सरीसृप हैं

2. डायनोसोर के युग के

टर्टल को डायनोसोर के जमाने का जीव माना जाता है, जो 200 मिलियन साल पहले धरती पर पाए जाते थे

3. सुरक्षा कवच

टर्टल के शेल एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करते हैं, ये हड्डी और कार्टिलेज के बने होते हैं, जो उन्हें शिकारी या किसी खतरे से बचाते हैं

4. इतनी हड्डियां!

टर्टल के शेल 50 से ज्यादा हड्डियों से बने होते हैं, जिसमें पसलियां और रीढ़ शामिल हैं

5. बॉडी से अटैच है शेल

टर्टल अपने शेल से बाहर नहीं आ सकते, क्योंकि ये शेल उनके शरीर से जुड़ा होता है, और उम्र बढ़ने के साथ ग्रो होता है

6. भोजन

जमीन पर रहने वाले टर्टल, फल, बीटल और घास खाते हैं, वहीं समुद्री टर्टल अलगी और जेलीफिश का सेवन करते हैं

7. वेज या नॉन वेज?

टर्टल शाकाहारी, मांसाहारी और सर्वाहारी तीनों होते हैं. इस जीव के कई बच्चे अपने जिंदगी मीट ईटिंग से शुरू करते हैं लेकिन बड़े होने पर प्लांट ईटर बन जाते हैं

8. रोचक जीव

टर्टल सांस लेने के लिए अपना मुंह पानी से बाहर निकालते हैं, वो जमीन पर अंडे देते हैं और पानी के आसपास रहना पसंद करते हैं

9. लाइफ स्पान

टर्टल सबसे लंबे समय तक जिंदा रहने वाले जीव हैं. रिकॉर्ड के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा जीने वाला टर्टल 188 साल का था

10. एनडेंजर्ड स्पेसीज

IUCN के मुताबिक 300 में से 129 प्रजाति के टर्टल एनडेंजर्ड कैटेगरी में हैं, जिन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है

VIEW ALL

Read Next Story