तेज भूख लगने पर अपने बच्चे, भाई-बहन, मां और पार्टनर को खा सकते हैं ये जीव

Mar 11, 2024

1. हैम्सटर

हैम्सटर अपने न्यूबॉर्न बेबीज को खा सकते हैं जब उन्हें विटामिंस और मिनरल्स की कमी होती है

2. चिंपैंजी

चिंपैंजी आमतौर पर पेड़ पैधों को खाते हैं हालांकि जरूरत पड़ने पर वो अपने नवजात बच्चे को भी खा सकते हैं

3. शेर

शेर आमतौर दूसरे स्पेशीज को का शिकार करता है, लेकिन कभी-कभी वो अपने बच्चे को भी खा सकता है

4. क्रैब स्पाइडर

कभी-कभी उल्टा भी होता है, भोजन की कमी होने पर फीमेल क्रैब स्पाइडर खुद के शरीर को अपने बच्चे को खाने दे देती हैं

5. सीसिलियन

सीसिलियन अपनी बॉडी के लेयर को अपने बच्चों को खाने देते हैं, हालांकि इस प्रकिया में पैरेंट की मौत नहीं होती

6. हिप्पोपोटामस

ये मूल रूप से शाकाहारी होते हैं, लेकिन कई साइंटिस्ट को शक है कि बहुत जरूरत पड़ने पर वो अडल्ट हिप्पो की लाश से भोजन कर सकते हैं

7 .केन टोड

केन टोड के छोटे बच्चे अपने भाइयों और बहनों को खा सकते हैं

8. प्रेइंग मेंटिस

फीमेल प्रेइंग मेंटिस ब्रीडिंग के तुरंत बाद मेल मेंटिस को खा जाती है, पहले वो सिर का हिस्सा खाती है, फिर शरीर चट कर जाती है

9. ब्लैक विडो स्पाइडर

फीमेल ब्लैक विडो स्पाइडर आमतौर पर अपने से छोटे मेल पार्टनर को खा जाती है, कभी-कभी तो वो मेटिंग के बीच में ही ऐसा करती है

10. पोलर बीयर

कुछ पोलर बीयर्स भोजन की कमी होने पर अपने बच्चे और दूसरे ध्रुवीय भालू को खा सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story