भारत समेत इन 10 देशों के युवा हैं सबसे ज्यादा दुखी, झूठी मुस्कुराहट रखने को हो गए हैं मजबूर

Zee News Desk
Nov 13, 2024

मॉरीशस

इस देश के युवाओं की खुशी में भारी गिरावट देखी गई है.

अमेरिका

सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश होते हुए भी अमेरिका के युवा आज खुश नहीं हैं.

कनाडा

यह देश महंगाई से जूझ रहा है जिस कारण इस देश के युवा बहुत निराश हैं.

उज्बेकिस्तान

तेजी से गिरती अर्थव्यवस्था और समाज में बदलाव के कारण यहां निराश युवाओं की संख्या बढ़ी है.

चीन

तेज होते शहरी विकास और सामाजिक दबाव में चीन के युवाओं की खुशियां छीन ली है.

जापान

जापान के जरुरत से ज्यादा सख्त सामाजिक नियम ने युवाओं को निराश कर दिया है.

मंगोलिया

आर्थिक संघर्ष और बिगड़ते सामाजिक मुद्दे युवा मंगोलों की खुशी बिगाड़ रहे हैं.

एलजीरिया

राजनीतिक तनाव और देश में फैली अशांति ने मानसिक स्थिति पर काफी प्रभाव डाले हैं.

लीबिया

यह देश भी आर्थिक संकट से जूझ रहा है जिसने युवाओं के लिए कठिन माहौल बना रखे हैं.

सिंगापुर

आर्थिक रुप से मजबूत होने के बाद भी यहां रहना बहुत महंगा है जिस कारण खुश लोगों की गिनती कम हो रही है.

भारत

World Happiness Report में भारत 126वें नंबर पर है जो बहुत ही चिंता का विषय है.

VIEW ALL

Read Next Story