छुट्टियों में घूम आएं राजस्थान का ये हिल स्टेशन, वीकेंड में ही पूरी हो जाएगी ट्रिप

Dec 02, 2023

1. दिलवाड़ा जैन मंदिर

ये मंदिर माउंट आबू की ऐतिहासिक इमारत है, इसकी नक्काशियों को देशकर आप भी दांतो तले उंगली दबा लेंगे

2. नक्की झील

नक्की झील एक मैन मेड लेक है जहां आप बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं

3. टोड रॉक

ये रॉक फॉर्मेशन दिखने में मेंढक जैसा लगता है, इसलिए इसे 'टोड रॉक' कहते हैं

4. गुरु शिखर

समुद्र तल से गुरु शिखर की ऊंचाई 5650 फीट है, यहां अरवाली हिल्स पर गुरु दत्तात्रेय का मंदिर है, यहां से काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है

5. अचलगढ़ का किला

अचलगढ़ के किले का निर्माण 9वीं शताब्दी में किया गया था, इसे फिर 15वीं सदी में राणा कुंभा रिनोवेट करवाया था

6. अचलेश्वर महादेव मंदिर

अचलगढ़ फोर्ट के पास ही अचलेश्वर महादेव मंदिर है, यहां भगवान शिव की पूजा की जाती है

7. वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

माउंड आबू आएं तो यहां की वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जरूर देखें, ये 288 वर्ग किलोमीटर में फैला है

8. हनीमून प्वॉइंट

जैसा कि नाम से पता चल रहा है, ये लवर्स और मैरिड कपल्स के लिए एक बेहतरीन जगह है

9. सनसेट प्वॉइंट

शाम के वक्त सूरज को डूबते हुए देखने के लिए आप सनसेट प्वॉइंट का रुख जरूर करें

10. माउंट आबू बाजार

शॉपिंग के शौकीनों के लिए माउंट आबू बाजार एक परफेक्ट प्लेस है, यहां से खरीदारी जरूर करें

कैसे पहुंचे यहां?

आबू रोड यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन है, फ्लाइट से आने वालों को उदयुपर एयरपोर्ट पर उतरना होगा

VIEW ALL

Read Next Story