कश्मीर के ये 6 टेस्टी ब्रेड्स जो चाय के साथ खाने मे देंगे जन्नत का फील, जानें कौन सा हैं सबसे बेस्ट.

Zee News Desk
Oct 16, 2024

कश्मीर मे खाई जाने वाली ये मीठी और स्वादिष्ट रोटियां, वहां जाएं तो जरूर खाएं

शीरमाल

ये हल्का मीठा ब्रेड है जो दूध और शक्कर से बनता है, खास मौकों पर या चाय के साथ लोग इसे काफी एंजॉय करके खाते हैं.

बाकरखानी

बाकरखानी क्रिस्पी और फ्लेकी होती है इसमें बहुत थोड़ी सी मिठास होती है, इसका टेस्ट दूध वाली चाय के साथ बहुत ज्यादा स्वादिष्ट लगता है.

गिरदा ब्रेड

गिरदा एक स्पेशल ब्रेड है, जो हर कश्मीरी के घर में रोजाना खाया जाता है, इसका टेस्ट सिंपल और टेक्सचर बिलकुल सॉफ्ट होता है.

कश्मीरी ब्रेड्स

ये गोल ब्रेड तंदूर में बनाया जाता है, ये हल्का क्रिस्पी और च्यूई होता है, इसे चटनी के साथ या निहारी के साथ खाया जाता है.

पेशावरी नान

ये हल्का मीठा और खस्ता ब्रेड त्योहारों पर बनाया जाता है, इसे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश और स्टफ किया जाता है.

लवासा

ये पतला और सॉफ्ट ब्रेड होता है, जो कश्मीरी ब्रेकफास्ट में चाय के साथ खाना काफी ज्यादा पसंद करा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story