ये 5 शहर जो स्ट्रीट फूड के बादशाह हैं, इनके खाने के हो जाएंगे आप दीवाने
Zee News Desk
Nov 29, 2024
खाने-पीने के मामले में आप तमाम जगहों को खोजते रहते हैं.
ये 5 शहर जो स्ट्रीट फूड के लिए राजा कहे जाते हैं. आइए जानते हैं इन लजीज शहरों के बारे में.
दिल्ली- लजीज खानों की राजधानी
अगर आप चौक-चौराहों पर खाने के शौकीन हैं तो दिल्ली के छोले-भटूरे, पराठा गली के पराठे जरूर खाएं. जिसके आप दीवाने हो जाएंगे.
बनारस- महादेव की नगरी
चाट के शौकीनों के लिए ये शहर शानदार है. यहां की मलइयो और बाटी आपका मन मोह लेगी.
मुंबई- सपनों की नगरी
कहा जाता है कि मुंबई कभी भूखी नही रहती क्योंकि यहां का बड़ा पाव, मिशल पाव लोगों का पेट आसानी से भर देती है. स्वाद बेमिसाल है.
पुरी- मांसाहारियों का स्वर्ग
ओड़िसा में स्थित पुरी समुद्री खाने के लिए मशहूर है. यहां के सड़कों पर झींगा, केकड़े, तली मछली आसानी से मिल जाता है.
इंदौर- पोहा किंग
पोहा के मामले में शायद ही इंदौर शहर से बढ़िया कोई पोहा खिलाता हो. स्ट्रीट फूड- कचौड़ी, भुट्टे आदि के लिए ये शहर राजा है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.