Pollution: नेचुरल एयर प्यूरीफायर की तरह हैं ये 5 इंडोर प्लांट्स

Oct 17, 2024

दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से लेकर छोटे और ग्रामीण इलाकों में वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन चुका है.

हर साल लाखों लोग एयर पॉल्यूशन की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं

बाहर तो बाहर, घर के अंदर भी हम प्रदूषित हवा में सांस लेते हैं

खासकर बच्चों और बुजुर्गों को पॉल्यूशन से काफी दिक्कत होती है

पॉल्यूशन सोखने वाले 5 इंडोर प्लांट्स

आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से 5 इंडोर प्लांट हैं जो नेचुरल एयर प्यूरिफायर के तौर पर काम करते हैं

1. स्नेक प्लांट (Snake Plant)

स्नेक प्लांट प्लांट को मेंटेन करना आसान है क्योंकि इसमें रोजाना पानी डालने की जरूरत नहीं, ये कार्बनडायऑक्साइड को सोख लेता है और ऑक्सीजन रिलीज करता है

2. बैंबू पाम (Bamboo Palm)

ये एक कॉमन प्लांट है जो कई तरह के पॉल्यूशन को एब्जॉर्ब कर लेता है, इसे आसानी से गमले में लगाया जा सकता है

3. वार्नेक ड्रेकेना (Warneck Dracaena)

वार्नेक ड्रेकेना पॉल्यूशन से लड़ने में मदद करता है, इसे आप घर और ऑफिस में बिना धूप दिखाए लगा सकते हैं

4. एलोवेरा (Aloe Vera)

एलोवेरा न सिर्फ स्किन के लिए फायदेमंद है, बल्कि ये प्रदूषण को भी कम करता है, क्योंकि बेंजीन, फॉर्मलडिहाइड जैसे केमिकल को सोख लेता है

5. स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)

स्पाइडर प्लांट को आमतौर पर एयर प्लांट भी कहते हैं. ये कार्बन मोनोऑक्साइड से होने वाले पॉल्यूशन को एब्जॉर्ब कर लेता है

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story