ब्रूस ली से भी तेज पंच मारते हैं ये जानवर, जानें किसका मुक्का है सबसे पावरफुल

Zee News Desk
Oct 22, 2024

मैंटिस श्रिम्प

मैंटिस श्रिम्प का पंच इतना पावरफुल होता है कि ये पानी में भी 80 किमी/घंटा की रफ्तार से पंच मार सकता है, ये अपने पंच की मदद से मछलियों को तुरंत मार लेता है.

कंगारू की किक

कंगारू अपनी पंच जैसी किक से दुश्मन को गिरा देते हैं, उनकी ताकतवर टांगे उन्हें नेचर का बॉक्सिंग चैंपियन बनाती हैं.

गोरिल्ला

गोरिल्ला के हाथ के एक पंच से ये इंसानों को गंभीर चोट पहुंचा सकता है, उनकी पैरों की ताकत और शक्ति बेमिसाल होती है.

बॉक्सर क्रैब

बॉक्सर क्रैब छोटे तो होते है लेकिन बेहद पावरफुल भी होते हैं, वे अपने पंजों का इस्तेमाल एक बॉक्सर की तरह करते हैं और अपने दुश्मनों से बचाव के लिए लड़ते हैं.

ब्राउन बेयर

ब्राउन बेयर का एक पंच हिरन जैसे बड़े जानवरों को भी हिला देता है, उनकी बॉडी पावर वेट एक बेहद जानलेवा कॉम्बिनेशन है.

चिंपांजी

चिंपांजी अपनी ताकतवर कंधों से दुश्मनों को इतना जोर से पंच करते हैं कि उनका बॉडी बैलेंस भी बिगड़ सकता है.

पोलर बीयर

पोलर बीयर का एक ही पंच सील को पकड़ने के लिए काफी होता है, ये आर्कटिक पोल का सबसे स्ट्रांग शिकारी होता है.

टाइगर

टाइगर का एक पंच और स्ट्राइक इतना पावरफुल होता है कि ये अपने शिकार को एक ही वार में गिरा ढेर कर देता है.

VIEW ALL

Read Next Story