दुनिया के इस देश के लोग हैं सबसे ज्यादा आलसी, लिस्ट में भारत के साथ ये 8 देश भी हुए शामिल!

Zee News Desk
Dec 27, 2024

भारत

आठवां नंबर पर भारत है. यहां के लोग दिन भर में एवरेज 4300 कदम चलते हैं.

ब्राजील

इस देश के लोग दिन भर में मात्र 4200 कदम ही चलते हैं जो काफी कम है.

कतर

यहां के लोग रोजाना पूरे दिन भर में मात्र 4150 स्टेप्स ही चल पाते हैं.

दक्षिण अफ्रीका

5वें नंबर पर मौजूद इस देश के लोग सिर्फ 4100 कदम ही रोज के चल पाते हैं.

फिलिपिंस

चौथा नंबर मिला है फिलिपिंस को जहां के लोग रोजाना मात्र 4000 कदम चलते हैं.

मलेशिया

टॉप 3 में तीसरे नंबर पर इस देश के लोग केवल 3900 कदम चलते हैं.

सऊदी अरब

मिडिल ईस्ट में मौजूद इस देश के लोग मात्र 3800 कदम ही चलते हैं.

इंडोनेशिया

टॉप पर मौजूद इस देश के लोग सबसे आलसी है जहां लोग एवरेज सिर्फ 3500 कदम ही चलते हैं.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story