देश के दक्षिणी छोर पर बसा है कन्याकुमारी, यहां जरूर घूमें ये 8 टूरिस्ट प्लेस

Dec 03, 2023

1. विवेकानंद रॉक मेमोरियल

ये कन्याकुमारी का टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन है यहां स्वामी विवेकानंद ने साल 1892 में यहां ध्यान किया था

2. तिरुवल्लुवर की मूर्ति

विवेकानंद रॉक मेमोरियल के पास ही तिरुवल्लुवर की विशाल मूर्ति है, जो मशहूर तमिल कवि और संत थे

3. आवर लेडी ऑफ रैनसम चर्च

कन्याकुमारी में समंदर किनारे बने इस खूबसूरत चर्च में मदर मैरी की मूर्ति है, इसका आर्किटेक्चर आपका मन मोह लेगा

4. कन्याकुमारी बीच

कन्याकुमारी आएं और समंदर किनाारे लहरों का लुत्फ न उठाएं ऐसा कैसे हो सकता है

5. त्रिवेणी संगम

त्रिवेणी संगम पर पर 3 समंदर एक साथ आकर मिलते हैं, जिसमें बंगाल की खाड़ी, हिंद महासागर और अरब सागर शामिल हैं

6. भगवती अम्मन मंदिर

भगवती अम्मन मंदिर 'देवी कन्याकुमारी' को समर्पित है, जिन्हें 'कुंवारी देवी' भी कहा जाता है

7. व्यू टावर

कन्याकुमारी दुनिया के उन खास जगहों में से एक है जहां आप समंदर में सूरज डूबने और सूरज उगने का नजारा देख सकते हैं, इसके लिए व्यू टावर का रुख करें

8. गांधी मंडपम

त्रिवेणी संगम के पास गांधी मंडपम है जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अस्थि कलश रखा हुआ है

कैसे पहुंचे यहां?

कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन तक आप ट्रेन से जा सकते है, सड़क मार्ग से जाना हो तो नेशनल हाईवे-44 को चुनें, त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट यहां से 89 किलोमीटर दूर है

VIEW ALL

Read Next Story