अगर पढ़ाई में हैं कमजोर तो आजमाएं ये तरीके, एक महीने में बनेंगे टॉपर

Nov 25, 2024

पढ़ाई लोगों के जीवन का अहम हिस्सा होती है. अगर आप पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते तो आप बहुत लोगों से पिछड़ जाते हैं.

ऐसे में हर कोई चाहता है की वह टॉपर बने लेकिन उसके लिए अपनी कुछ आदतों में बदलाव बहुत जरूरी है. ये कुछ तरीके बताएं गए हैं जो आपको एक महीनें टॉपर बना देंगें.

प्रतिदिन उपस्थित रहें अपनी कक्षा में

चाहे स्कूल, कालेज या हो कोचिंग आपको अपनी कक्षा में उपस्थित रहना अनिवार्य है. ताकि आप चीजों को बारीकी से समझ पाएं. आप कक्षा में टीचर से संवाद करें. अगर कुछ समझ न आए तो तुरंत बेझिझक सवाल पूछें.

चीजों को रटें नहीं समझें

अगर आपको टॉपर बनना है तो विषय को रटने की बजाय समझने की जरूरत है. अगर आपने एक बार विषय को अच्छे से समझ लिया तो बार-बार रटने की जरूरत नहीं होगी.

प्रतिदिन करें रिवीजन

किसी भी में यदि आपको भी फील्ड का मास्टर बनना है तो उसके लिए आपको रिवीजन जरूर करना पड़ेगा. आपने पूरे हफ्ते जो भी पढ़ा उसका रिवीजन होना बहुत जरूरी है. जिससे वह आपको हमेशा याद रहे.

टेंशन न लेकर करें फ्री माइंड से पढ़ाई

आपको अगर अच्छे अंक लाना है तो मन का शांत होना बहुत जरूरी है. दिमाग को बिल्कुल खाली रखकर एकांत में पढ़ाई करें. जिसके नतीजे आपको जल्द दिखने लगेंगे. टेंशन न लेकर करें फ्री माइंड से पढ़ाई.

टापर्स को बनाएं दोस्त

आप किसके साथ उठते-बैठते हैं ये आपके लिए बहुत महत्व रखता है, क्योंकि संगति का असर पड़ता है. इसलिए अगर आपको टॉपर बनना है तो ऐसे लोगों से दोस्ती कीजिए जिनको हर विषय का ज्ञान हो ताकि आप उसने सीख सकें.

परीक्षा से पहले बनाएं योजना

परीक्षा से पहले अगर आप एक योजना बनाकर चलेंगे तो आप आसानी से टॉपर बन सकते हैं. जिसके लिए आपको कब, क्या, कितने घंटे और किस विषय पर ज्यादा ध्यान देना है इन सबकी एक योजना बनाकर चलना पड़ेगा.

इन सभी तरीकों के नियमित रुप से पालन करेंगे तो निश्चित रूप से आप टॉपर बन सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story