नेपाल का जाजरकोट आखिर क्यों है मशहूर? यहीं आया है खतरनाक जलजला

Nov 04, 2023

जाजरकोट में भूकंप

नेपाल का जाजरकोट गलत कारणों से सुर्खियों में है, यहां तीव्रता वाला भूकंप आया है

भूकंप से नुकसान

भूकंप की वजह से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है, यहां की कई इमारतें धराशायी हो चुकी हैं

सैलानी आते हैं यहां

आप शायद इस बात से वाकिफ नहीं होंगे कि नेपाल का जाजरकोट टूरिज्म के लिए भी फेमस है

जाजरकोट के टूरिस्ट प्लेस

आइए जानते हैं कि जाजरकोट शहर के सबसे बेहतरीन टूरिस्ट डेटिनेशन कौन-कौन से हैं

1. जाजरकोट दरबार

जाजरकोट दरबार एक पुराना महल हैं इसने पहले भी भूकंप की मार झेली है. 1934 में आए जलजले की वजह से ये 7 मजिल से घटकर कुछ ही मंजिल का ही रह गया है

2. भेरी नदी

भेरी नदी जाजरकोट से होकर गुजरती है जो इस जगह की खूबसूरती पर चार चांद लगा देती है

3. जाजरकोट बाजार

यहां आने वाले सैलानी जाजरकोट बाजार जरूर जाते हैं, जहां वो अपने पसंदीदा चीजें खरीदते हैं

4. व्यू प्वाइंट

जाजरकोट बाजार से पूरे जिले का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, जहां सैलानी काफी तादात में आते हैं

कैसे पहुंचे यहां?

आप नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचकर नेपालगंज एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट लें और जाजरकोट तक लिए बस या टैक्सी कर लें

VIEW ALL

Read Next Story