भारत के इन 8 इलाकों से गुजरती है कर्क रेखा

May 25, 2024

विश्व के मानचित्र पर कर्क रेखा एक इमेजनरी लाइन है जो 23.5 डिग्री के एंगल पर खिंची हुई है

ये दुनिया के 17 देशों से गुजरती है, आइए जानते हैं कि भारत किन 8 राज्यों के इलाके से ये लाइन पास करती है

1. जसदन (गुजरात)

राजकोट जिले में स्थित जस्दन शहर से गुजरती है कर्क रेखा

2. कलिंजरा (राजस्थान)

बांसवाड़ा जिले का कलिंजरा इलाके से ट्रॉपिक ऑफ कैंसर पास करती है

3. शाजापुर (मध्य प्रदेश)

मालवा रीजन में स्थित शाजापुर में लोग कर्क रेखा के बोर्ड के सामने तस्वीरें खिंचाते हैं

4. सोनहत (छत्तीसगढ़)

कोरिया जिले में एक छोटा सा गांव है सोनहत जहां से कर्क रेखा पास करती है

5. लोहरदगा (झारखंड)

लोहरदगा जिले से भी ट्रॉपिक ऑफ कैंसर गुजरती है

6. कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल)

नादिया जिले के कृष्णानगर शहर में भी ट्रॉपिक ऑफ कैंसर का बोर्ड लगा है

7. उदयपुर (त्रिपुरा)

इस शहर को पहले रंगमती के नाम से जाना जाता था, यहां से कर्क रेखा गुजरती है

8. चंपई (मिजोरम)

ये तीसरा सबसे बड़ा मिजो टाउन है. खास बात ये है कि यहां से ट्रॉपिक ऑफ कैंसर पास करती है

VIEW ALL

Read Next Story