शादी पार्टी में अगर आप पहन रहे हैं कुछ एथनिक, तो ट्राई करें ये न्यू स्टाइल पोटली बैग

Zee News Desk
Dec 04, 2024

पार्टी या किसी फंक्शन में जाने के लिए हम सबसे पहले अपने कपड़ों पर ध्यान देते हैं.

लेकिन आउटफिट के साथ मैच होने वाले बैग पर कभी गौर नहीं करते है कि किस ड्रेस के साथ कौन सा बैग लेना है.

ऐसे में आज हम आपको कुछ न्यू स्टाइल पोटली बैग के बारे में बताएंगे.

पर्ल डिजाइन

अगर आप किसी पार्टी या शादी में सूट और साड़ी पहन रही है तो उसके साथ पर्ल डिजाइन पोटली बैग कैरी कर सकती है. इसमें बॉर्डर से लेकर इसकी डोरी तक सब जगह पर्ल की बीड्स लगे मिलेंगे.

मिरर वर्क

मिरर वर्क पोटली बैग सिंपल लुक या डार्क आउटफिट के साथ अच्छा लगता है. इस तरह के पोटली बैग में हर तरफ शीशे ही शीशे लगे होते है. साथ ही लटकन में टेस्ल लगी मिलेगी.

आउटफिट मैचिंग पोटली बैग

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती है तो आउटफिट से मैचिंग के पोटली बैग कैरी कर सकती है. जिसका कलर भी एकदम सेम हो.

एम्ब्रॉयडरी वर्क

ट्रेडिशनल लुक के साथ आप एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले पोटली बैग कैरी कर सकती है. इसमें पूरे बैग में हाथ से एम्ब्रॉयडरी हुई रहती है जो एकदम क्लासी लुक देती है.

गोल्डन पोटली बैग

यह डिजाइन आजकल बहुत कॉमन हो गया है. यह बैग पूरी तरह से गोल्डन कलर का होता है जिसे आप किसी भी ड्रेस या सूट के साथ कैरी कर सकती है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story