सेफ्टी पिन्स का ऐसा इस्तेमाल कहीं नहीं देखा होगा, जिंदगी हो जाएगी आसान

Zee News Desk
Sep 14, 2024

अनोखे सेफ्टी पिन हैक्स

सेफ्टी पिन सिर्फ कपड़ों को सिक्योर करने के लिए नहीं, बल्कि कई और कामों में भी काम आता है.

कपड़ों में छेद छुपाएं

कपड़े में छेद हो गया? सेफ्टी पिन से इसे छुपा सकते हैं और कपड़े को फिर से पहन सकते हैं.

किचन की मददगार

किचन में बैग या पाउच बंद करने के लिए सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करें. इससे सामान गिरने की चिंता नहीं.

ज्वेलरी रिपेयर

टूटी हुई ज्वेलरी को ठीक करने के लिए सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करें. इमरजेंसी में ये बहुत काम आएगा.

साड़ी की स्टाइलिंग

साड़ी को नया लुक देने के लिए सेफ्टी पिन का उपयोग करें. साथ ही, फटी साड़ी को भी छुपा सकते हैं.

होल्डर बनाएं

सेफ्टी पिन से हल्के सामान लटकाने के लिए होल्डर बनाएं. स्कार्फ या बेल्ट को आसानी से लटका सकते हैं.

पर्दे का गेप भरें

दो पर्दों के बीच में गैप हो तो सेफ्टी पिन का उपयोग करें. इससे पर्दे सही जगह पर बने रहेंगे.

यात्रा में सहायक

यात्रा करते समय, अपने बैग या सामान को सेफ्टी पिन से सिक्योर करें. इससे सामान सुरक्षित रहेगा.

हर काम में सेफ्टी पिन

सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करके आप घर के कई काम आसान बना सकते हैं. इसे अपनी लाइफ हैक्स में शामिल करें!

VIEW ALL

Read Next Story