दीमक की जिद्दी पकड़ को इन 3 चीजों से करें खत्म

Saumya Tripathi
Aug 16, 2024

बारिश और नमी की वजह से दीवार और फर्नीचर में दीमक नजर आने लगती है. जो कि फर्नीचर को खोखला कर देते हैं.

एक बार जब दीमक घर में घुस जाता है, तो इससे छुटकारा पाना काफी मुश्किल हो जाता है.

लेकिन, अगर समय रहते सही उपाय अपनाए जाएं, तो दीमक के नुकसान से बचा जा सकता है. तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

नीम का तेल-

दीमक को दूर भगाने का नीम का तेल एक बहुत ही कारगर माना जाता है. नीम के तेल की तेज और खास खुशबू दीमक को पसंद नहीं आती है.

अगर आपके घर में कहीं दीमक नजर आ रहे हैं, तो बस नीम के तेल को उस जगह पर लगा दें जहां दीमक दिखाई दे रहे हैं.

विनेगर और नींबू का रस-

दीमक से छुटकारा पाने के लिए आप विनेगर और नींबू का रस का स्प्रे तैयार कर लें. इसका इस्तेमाल करने से दीमक घर से दूर रहती है.

बोरिक एसिड-

बोरिक एसिड दीमक के खात्मे का एक असरदार उपाय है. बस, इसे पानी में मिलाइए और फिर उस जगह पर छिड़काव कीजिए.

सूखी लकड़ी-

दीमक को नम लकड़ी काफी पसंद होती है. इसलिए घर में रखें फर्नीचर को हमेशा सूखा रखें. इस तरह से आप दीमक को अपने घर से दूर रख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story