पीले दांतों को चमकाने के लिए करें इस छिलके का इस्तेमाल, रेगुलर यूज से दिखेगा असर

Zee News Desk
Dec 18, 2024

इंसान की पर्सनैलिटी कपड़ो से लेकर कई और चीजों से भी पता चलती है.

हर इंसान की पर्सनैलिटी उनके दांतों से साफ पता चलता है.

लेकिन कई बार दांत काफी पीले पड़ जाते हैं जो दिखने में काफी खराब लगते हैं.

आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताएंगे जिसका प्रयोग कर के पीले दांत सफेद मोती की तरह चमक जाएंगे

दरअसल केले के छिलके की मदद से पीले दांतों को सफेद किया जा सकता है.

केले के छिलके को अलग कर उसमें बचे गूदे को निकाले फिर बेकिंग सोडा डाल कर मिक्स करें

इस पेस्ट को दांतों पर लगा कर 10 मिनट तक दांत की सफाई करें, कुछ दिनों में आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा

VIEW ALL

Read Next Story