सर्दी में देशी घी का इस जगह करें इस्तेमाल, पाएं अनोखा एहसास

Zee News Desk
Nov 08, 2023

भोजन में घी का सेवन करने से न सिर्फ हमें स्वास्थ्य लाभ मिलता है बल्कि ऐसी कई चीजों में इस्तेमाल किया जाता है जो गजब का एहसास देता है.

पोषक तत्व से भरपूर है घी

घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड के साथ-साथ विटामिन ए, डी, ई और विटामिन-के भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

घरेलू उपाय

सर्दियों में घी का इस्तेमाल त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिए कर सकते हैं. त्वचा में इसके इस्तेमाल के बाद गजब का एहसास मिलता है. आइए इसके इस्तेमाल के बारे में विस्तार से जानते हैं.

बेसन और घी

त्वचा को मुलायम और फ्रेश बनाने के लिए आप दो चम्मच बेसन में दो चम्मच घी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें.

इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर करीबन 30 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद इसे हल्के हाथों से मसाज करके उतारें और चेहरा साफ पानी से धो लें.

घी और शहद

अगर आपके चेहरे पर हल्की झुर्रियां आनी शुरू हो गई हैं, तो ऐसे में आधा चम्मच घी और आधा चम्मच शहद को एक साथ मिला लें.

झुर्रियां गायब

इस मिश्रण से अपने चेहरे की हल्के हाथों से मालिश करें और इसे लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके साथ हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें.

घी और हल्दी

ग्लोइंग और टैन फ्री स्किन पाने के लिए आप घी और हल्दी का पेस्ट बनाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और पूरी तरह सूखने दें. करीब 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें.

घी के इस नुस्खे को अपना कर आप सर्दियों में भी चेहरे को ग्लोइंग रख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story