आई मेकअप के लिए ब्रश की नहीं पड़ेगी जरूरत, बस अपनाएं ये आसान से स्मार्ट हैक्स

Saumya Tripathi
Dec 13, 2024

आई मेकअप करने के लिए ब्रश की जरूरत होती है लेकिन ज्यादातर ब्रश से मेकअप सही तरीके से नहीं हो पाता है.

ऐसे में मार्केट से महंगे ब्रश खरीदने पड़ते हैं लेकिन आज हम आपको मेकअप करने के लिए आसान टिप्स बताने जा रहे हैं.

सबसे पहले आंखों के कॉर्नर पर टेप लगा लें. जिससे आपका आई मेकअप बिल्कुल परफेक्ट शेप में रहेगा.

आंखों का मेकअप करने के लिए कॉटन की मदद से बेस अप्लाई करें. ऐसे आप 2-3 कॉटन के टुकड़े से बेस अप्लाई कर सकते है.

ऐसा करने से आंखों का मेकअप आसानी से हो जाएगा और महंगे ब्रश का खर्चा भी बच जाएगा.

आईशैडो लगाने के बाद विंग्ड आईलाइनर अलर कलर से लगाने का मन हो तो शैडो से का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके लिए आप ईयर बड्स की मदद से हल्के हाथों से आंखों के कॉर्नर पर विंग लगाएं.

इसके बाद उंगलियों की पोर पर हल्का सा ग्लिटर या शिमर लेकर आंखों के ऊपर लगाकर दूसरी उंगली की मदद से रब करें.

ऐसा करने से आईशैडो परफेक्ट तरीके से ब्लेंड हो जाएगा और आपका आंखों का मेकअप बिना किसी ब्रश की मदद से पूरा हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story