बिटिया के सिर पर पड़ गई हैं जूं तो अपनाएं दादी-नानी का नुस्खा, लीखों का भी होगा सफाया
Saumya Tripathi
Dec 12, 2024
अगर बालों में एकबार जुएं और लीखें हो जाएं तो उनसे छुटकारा पाना बेहद कठिन हो जाता है.
ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से जुं और लीखों से छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं...
बालों से जुएं और उनके अंडों को पूरी तरह से खत्म करने से लिए विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके लिए आप एक कप गुनगुने पानी में दो चम्मच सिरका (एप्पल विनेगर) और 1 चम्मच विनेगर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
अब इस लिक्विड को बोतल में भरकर बालों में स्प्रे करके जुएं वाली कंघी से कॉम्ब करें.
इससे बालों से जुएं और लीखें निकल जाएंगीं. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 बार इसे दोहराएं.
जुएं और लीखों से छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल और कपूर भी काफी फायदेमंद होता है.
इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके बालों और स्कैल्प पर अच्छे से मालिश करें और जुओं वाली कंघी से बालों को साफ करें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.