दिल्ली से सिर्फ 350 Km दूर है, भीड़भाड़ से बचा उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन!

उत्तराखंड में कई सारे हिल स्टेशन हैं. कई जगहों के बारे में ज्यादातर लोग अभी नहीं जानते हैं. इसलिए यहां भीड़ बहुत कम है. रानीखेत ऐसा ही एक हिल स्टेशन है.

कहां है रानीखेत

रानीखेत उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में अल्मोड़ा टाउन के पास है. इसका मैनेजमेंट इंडियन आर्मी करती है.

6,132 फिट की उंचाई

रानीखेत समुद्र तल से 1,869 मीटर (6,132 फीट) की ऊंचाई पर है. इसके कारण यहां से हिमालय रेंज साफ दिखता है.

दिल्ली से दूरी

रानीखेत की दूरी दिल्ली से ज्यादा नहीं है. सिर्फ 350 किलोमीटर दूर होने के कारण यहां 9-10 घंटे में पहुंचा जा सकता है.

कैसे पहुंच सकते हैं रानीखेत

आनंद विहार आईएसबीटी से आसानी से काठगोदाम और अल्मोड़ा के लिए बस मिल जाती है. हालांकि यहां आप ट्रेन और फ्लाइट से भी पहुंच सकते हैं.

जानें का सही समय

रानीखेत घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च-नंवबर तक होता है. ऐसे में दिल्ली की गर्मी से राहत पाने के लिए यह एक डेस्टिनेशन है.

रानीखेत में घूमने की जगह

रानीखेत में घूमने के लिए चौबाटिया ऑर्चर्ड, झूला देवी मंदिर, मझखली, गोल्फ कोर्स, भालू डैम फेमस हैं.

बजट कितना होना चाहिए

रानीखेत ट्रिप 7000-8000 में आसानी से हो जाएगा. हालांकि आपके रहने और ट्रांसपोर्ट के प्रिफरेंस पर बजट कम ज्यादा हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story