रोज सनस्क्रीन लगाने की आदत क्या सच में है सेफ? जानें स्किन पर होता है कैसा इफेक्ट

Zee News Desk
Sep 04, 2024

सनस्क्रीन है क्या?

सनस्क्रीन एक क्रीम है जो त्वचा को सूरज की UV किरणों से बचाता है.

डेली यूज जरूरी है!

हां, डेली सनस्क्रीन यूज करना जरूरी है, चाहे दिन हो या रात.

त्वचा की सुरक्षा

सनस्क्रीन त्वचा को टैनिंग और सनबर्न से बचाता है.

एंटी-एजिंग लाभ

सनस्क्रीन से त्वचा पर जल्दी झुर्रियां नहीं आती और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी होती है.

UV किरणों से बचाव

सनस्क्रीन UV किरणों से बचाता है जो त्वचा कैंसर का रिस्क बढ़ाते हैं.

हर मौसम में यूज करें

चाहे गर्मी हो या सर्दी, सनस्क्रीन हर मौसम में यूज करें.

सनस्क्रीन कैसे लगाएं?

सनस्क्रीन को चेहरे और एक्सपोज्ड त्वचा पर लगाएं, 30 मिनट पहले.

SPF का क्या मतलब?

SPF जितना ज्यादा, प्रोटेक्शन उतनी अच्छी. SPF 30 या ज्यादा उपयोग करें.

आपका डेली रूटीन

सनस्क्रीन को अपने डेली स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें. हेल्दी त्वचा के लिए जरूरी है!

VIEW ALL

Read Next Story