Valentine Day 2024: वैलेंटाइन डे पर इन शायरियों से करें अपने पार्टनर को विश, यादगार बन जाएगा दिन

Ritika
Feb 14, 2024

वैलेंटाइन डे

हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन का इंतजार हर प्रेमी जोड़ा करता है.

स्पेशल फील

अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने का ये सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. जिसमें एक दूसरे को अच्छा फील करवा सकते हैं.

रोमांटिक शायरियां

आज के इस खास दिन पर आ अपने पार्टनर को रोमांटिक शायरियां भेजकर दिन को खास बना सकते हैं.

ख़्वाहिशों की लिस्ट

बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की, पहली भी तुम और आखिरी भी तुम!

खूबसूरत सुबह

बहुत अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ!

प्यार बयां

कितना प्यार है इस दिल में आपके लिए, बयां कर दिया तो केवल तु ही नहीं, ये दुनिया भी हो जाएगी दीवानी!

ख्याल

कुछ सोचू तो तेरा ही ख्याल आ जाता है, कुछ बोलू तो तेरा नाम आ जाता है!

तुम ही हो

चाहे अरमान कितने भी क्यो न हो, आरजू तुम ही हो,ख्वाब चाहे कोई भी हो, उस में तुम ही हो!

VIEW ALL

Read Next Story