घर में गलती से भी न लगाएं ये 5 पौधे, खिंचे चले आएंगे जहरीले सांप

Devinder Kumar
Jun 05, 2024

पौधों से हरियाली

घर को खूबसूरत और हरियालीयुक्त बनाने के लिए पौधे लगाना आम बात है. इससे मन को भी सुकून मिलता है.

खिंचे चले आएंगे सांप

अगर आप भी घर- दफ्तर में पौधे लगाने की सोच रहे हैं तो 5 प्लांट से दूरी बनाकर रखें वरना सांप खिंचे चले आएंगे.

छिपने की जगह

इसकी वजह ये है कि इन पौधों से सांपों को भोजन और छिपने की जगह दोनों मिल जाती हैं. इसलिए वे आकर्षित होते हैं.

लंबी घास

इनमें सबसे पहला नंबर आपके बगीचे में उगी लंबी घास हैं. इस तरह की घास में सांप आसानी से अपने आपको छिपा सकते हैं.

सांपों को मिलता है भोजन

ऊंची घास में कीट- पतंगे भी खूब होते हैं, जो सांपों का प्रिय भोजन है. इसलिए भी वे ऐसी जगह खिंचे चले आते हैं.

बेर की झाड़ियां

बेर की झाड़ियों पर पतंगे खूब भिनभिनाते हैं. उन्हें खाने के लिए मेंढक आते हैं और मेंढकों के शिकार के लिए सांप.

फूल वाले पौधे

ऐसे पौधे जिनमें फूल खिलते हों, वहां पर हवा में उड़ने वाले कीड़े भी खूब होते हैं. इसकी वजह से मेंढक और सांप भी खिंचे आते हैं.

रॉक गार्डन

बगीचे में पत्थर डालकर पौधे लगाना भी ठीक नहीं है. वहां पर सांपों को प्रजनन करने, छिपने का बढ़िया मौका मिल जाता है.

खट्टे फल वाले पौधे

खट्टे फल देने वाले पौधों पर कीड़ों के साथ ही पक्षी भी खूब आते हैं. उन्हें खाने के लिए सांप भी वहां मंडराते रहते हैं.

लताओं वाले पौधे

लताओं वाले ऐसे पौधे, जिनमें घनी पत्तियां उगती हैं, वे भी कीटों के प्रिय ठिकाने होते हैं. उन्हें खाने के लिए सांप भी वहां आकर्षित होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story