इस पौधे से घर में बरसता है पैसा, अमीर लोग जरूर रखते हैं अपने पास

Dec 10, 2024

मोरपंखी का पौधा रखने से घर पैसों से भरा रहता है.

मोरपंखी को रखने से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है.

इस पौधे से माता सरस्वती और माता लक्ष्मी दोनों को प्यार है.

घर में अगर मयूरपंखी का पौधा लगाते हैं तो धनवान बना देता है.

इस पौधे को घर में लगाने के बाद इंसान चौगुनी गति से बढ़ोतरी करता है

इस पौधे को घर में रखने से पैसा चुंबक की तरह खिंचकर चला आता है.

घर में ये पौधा लगा दिया जाए तो कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

मोरपंखी के पौधे से घर की शोभा भी बढ़ती है.

मयूरपंखी के पौधे से घर में हरियाली बनी रहती है

VIEW ALL

Read Next Story