हार्पिक से आप सिर्फ टॉयलेट ही नहीं बल्कि बाथरूम की बाल्टी और मग भी साफ कर सकते हैं.

Sep 26, 2023

आप बहुत ही आसानी से हार्पिक और पानी की घोल से साफ कर सकते हैं.

बस एक मग में 4-5 चम्मच हार्पिक जेल डालें और 2-3 कप पानी मिलाएं.

पानी मिलाने के बाद आप इस घोल को बाल्टी में चारो ओर फैलाएं.

जब सभी ओर घोल लगा लें तब 5-10 मिनट के लिए बाल्टी और मग को छोड़ दें.

5-10 मिनट बाद बाल्टी और मग को स्क्रबर या ब्रश से रगड़ें और पानी से धो लें.

दो से तीन कप पानी में 2 चम्मच कास्टिक सोडा मिलाएं और इस पेस्ट को बाल्टी और मग में ब्रश की मदद से ठीक से लगा लें.

जब बाल्टी और मग में पेस्ट अच्छे से लग जाए तो उसे 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें.

बाद में हाथों में ग्लव्स पहन लें ताकी आपके हाथ ड्राई न हो और स्क्रबर या फिर ब्रश की मदद से रगड़कर गंदगी या काई की सफाई करें.

जब सफाई हो जाए तो पानी की मदद से बाल्टी और मग की गंदगी धो लें.

VIEW ALL

Read Next Story