डेब्यू से लेकर अब तक कितना बदला विराट कोहली का हेयरस्टाइल?

Jul 01, 2024

शॉर्ट स्पाइक

जब विराट कोहली ने साल 2008 में भारत को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया था तब भी वो शॉर्ट स्पाइक रखते थे

साइड कॉम्ब के साथ शॉर्ट स्पाइक

कोहली ने 2009 में शॉर्ट स्पाइक बाल ही रखे थे, लेकिन साइड के बालों को कंघी करते थे

शॉर्ट बैक ब्रश्ड स्पाइक

साल 2010 में वो टी-10 क्रिकेट में पूरी तरह जम चुके थे, इस दौरान उन्होंने स्पाइक बालों को कंटीन्यू किया, लेकिन पीछे के बाल छोटे रखे

ट्रिम्ड दाढ़ी के साथ स्पाइक

साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने लुक को चेंज करते हुए ट्रिम्ड बीयर्ड के साथ स्पाइक बाल रखे, हालांकि साइड हेयर ब्रश्ड थे

शॉर्ट फेड, स्पाइक और साइड लाइन

इसके कुछ सालों तक विराट कोहली ने बालों का लुक काफी स्टाइलिश कर दिया. उन्होंने साइड के बालों में वूल्वरिन लाइन दिखे

हाई फेड और शॉर्ट बॉक्स दाढ़ी

साल 2014 में उनके लुक में एक बार फिर ट्रांस्फॉर्मेशन देखने को मिला. उनके सिर के बाल हाई फेड थे और दाढ़ी शॉर्ट बॉक्स की तरह नजर आई

क्लासिक अंडरकट और पूरी दाढ़ी

साल 2017 में उनके बाल उलझे हुए नहीं थे, उन्होंने इसे क्लासिक लुक दिया, साथ ही उन्होंने दाढ़ी बढ़ा ली थी

स्पाइक के साथ मिड फेड

साल 2018 में एक बार फिर स्पाइक का दौर आया, लेकिन मिड फेड के साथ. इस दौरान उन्होंने फुल बियर्ड रखा था

क्वारंटीन कट

साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान जब विराट कोहली घर में थे तब क्वारंटीन के दौरान वाइफ अनुष्का शर्मा ने उनका हेयरकट किया

मुलेट हेयरकट

एशिया कप 2023 से पहले विराट कोहली ने मुलेट हेयरकट को चुना

मूंछों के साथ शार्प हेयर कट

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किंग कोहली ने शार्प हेयर कट रखा, साथ ही उन्होंने मूंछें भी बढ़ाई

VIEW ALL

Read Next Story