मई की चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए जाएं इन 7 कम भीड़-भाड़ वाली जगहों पर

द्ज़ूकू घाटी

नागालैंड की द्ज़ूकू घाटी बेहद ही खूबसूरत है. ये पूरा रंग-बिरंगे फूलों से सजा हुआ है. भीड़ से दूर है ये जगह.

स्पीति घाटी

हिमाचल प्रदेश में लोगों को जाना बेहद ही पसंद होता है. स्पीति घाटी में आपको बेहद ही शांति देखने को मिलेगी.

गोकर्ण

कर्नाटक यहां पर घूमने के लिए लोग दूर-दूर से भी आना पसंद करते हैं. गोकर्ण समुद्र के किनारे आप शांति का मजा ले सकते हैं.

माजुली

असम में माजुली एक बड़ा नदी द्वीप है, जहां की लहरों के बीज बैठकर आपको काफी आराम होने वाला है.

खजियार

हिमाचल प्रदेश में स्थित खजियार एक बेहद ही खूबसूरत सा हिल स्टेशन है, जो की घूमने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं.

जीरो वैली

अरुणाचल प्रदेश में जीरो वैली ये एक पुराना शहर है, जहां पर जाकर आपको काफी शांति मिलने वाली है.

तवांग

अरुणाचल प्रदेश में तवांग जो की लोगों की पसंद है. यहां पर भी आप मई के महीने में जा सकते हैं.

भीड़-भाड़

भीड़-भाड़ से दूर ये जगह आपको शांति देने के लिए काफी अच्छा माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story