क्या होता है Molotov Cocktails? जिससे रूस में वोटिंग के दौरान हुआ हमला

Ritika
Mar 16, 2024

मोलोटोव कॉकटेल

मोलोटोव कॉकटेल क्या होता है, इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. रूस में मतदान के दौरान स्कूल में शुक्रवार को एक महिला ने मोलोटोव कॉकटेल फेंक दिया. ये बेहद ही खतरनाक होता है.

मोलोटोव कॉकटेल होता क्या है?

आज आपको इसके बारे में बताते हैं, आखिर ये मोलोटोव कॉकटेल होता क्या है?

ज्वलनशील उपकरण

मोलोटोव कॉकटेल एक तरह का ज्वलनशील उपकरण होता है. इसका इस्तेमाल पेट्रोल बम, अल्कोहल बम, बोतल बम के रूप में किया जाता है.

कपड़ा

इसमें बोतल के ऊपर एक तरह का कपड़ा लपेटा जाता है. इसका उपयोग करते समय कपड़े में आग लगा दी जाती है.

अल्कोहल

इसमें गैसोलीन या हाई-प्रूफ अल्कोहल जैसी चीजों को डाला जाता है, जिससे आग तेजी से पकड़ती है.

आग पकड़ने का खतरा

बोतल टूटने पर इसके अंदर ज्वलनशील चीजें फैल जाती है और आग पकड़ने का खतरा बढ़ जाता है.

खतरनाक

इसकी अगर जलती हुई बोलत फेंकी जाए, तो आस-पास के लोगों के लिए बेहद ही खतरनाक साबित होता है.

धुआं छोड़ना

इसमें धुआं छोड़ने के लिए डिटर्जेंट, मोटर तेल, पॉलीस्टाइन फोम या रबर सीमेंट को भी मिलाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story