इमरती देखकर जुबान पर नहीं होता कंट्रोल? कहीं आ न जाए ये परेशानियां

Feb 07, 2024

इमरती का स्वाद भला किसे पसंद नहीं आता

ये भारत की ट्रेडिशनल मिठाई है जो देखने में जलेबी जैसी लगती है

इसे तैयार करने में तेल और चीनी की चाशनी का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है

हाई शुगर और ज्यादा ऑयल दोनों ही सेहत के लिए अच्छे नहीं होते

आइए जानते हैं कि ज्यादा इमरती खाने से आपको कौन कौन से नुकसान हो सकते हैं

1. मोटापा

इमरती में तेल और चीनी का काफी का यूज होता है जो मोटापे की वजह बन सकता है

2. डायबिटीज

डायबिटीज के मरीजों के लिए इमरती का सेवन सही नहीं है, क्योंकि इससे ब्लड शुगर बढ़ता है

3. हाई कोलेस्ट्रॉल

इमरती का अधिक सेवन आपकी नसों में बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ा सकता है

4. हाई ब्लड प्रेशर

जो लोग हग से ज्यादा इमरती खाते हैं उनका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है

5. दिल की बीमारियां

अगर आपने इमरती खाने की आदत पर ब्रेक नहीं लगाया तो हार्ट डिजीज का सामना करना पड़ सकता है

6. इनडाइजेशन

जो लोग एक साथ हद से ज्यादा इमरती खाते हैं उनका पाचन तंत्र बिगड़ सकता है

VIEW ALL

Read Next Story