BH नंबर प्लेट में है कमाल की खासियत, इन खास लोगों को ही मिलती है ये सुविधा!

Zee News Desk
Jan 07, 2025

आप भी रोड पर चलते हुए BH नंबर प्लेट के कार को देखा होगा

आज हम जानेंगे BH नंबर प्लेट का इस्तेमाल किस कार के लिए किया जाता है

BH का मतलब भारत होता है, ये नंबर प्लेट उन्हें दिए जाते हैं जो सरकारी कामों या विशेष सेवाओं से जुड़े होते हैं

BH नंबर प्लेट उन्हीं गाड़ियों को मिलता है जो केंद्रीय कर्मचारियों के रूप में रजिस्टर्ड हों

इस वाहन को आपने आमतौर पर मंत्रालयों, सरकारी अधिकारियों, और सरकारी संस्थाओं के लोगों को चलाते देखा होगा.

जिस कारण नंबर से लोगों के केन्द्रीय होने या ना होने का सबूत भी मिल जाता है.

इस नाम के नंबर प्लेट का इस्तेमाल इंटरनल सुरक्षा को मजबूत करने और सरकारी वाहनों की निगरानी करने के लिए किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story