ब्रेन इंसान के शरीर का सबसे अहम हिस्सा होता है. इसके बिना एक सेकेंड भी इंसान अच्छे से फंक्शन नहीं कर सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसका वजन कितना होता है?
ब्रेन का वजह जेंडर, एज और हाइट के अनुसार अलग-अलग होता है. महिलाओं के ब्रेन का वेट पुरुषों के मुकाबले में थोड़ा कम होता है.
एक औसतन व्यस्क पुरुष के ब्रेन का वजन 1370 ग्राम के लगभग होता है. यह वेट बढ़ती उम्र के साथ साल भर में 2.7 ग्राम कम होता जाता है.
एक औसतन व्यस्क महिला के ब्रेन का वजन 1200 ग्राम होता है, जो उम्र बढ़ने के साथ हर साल 2.2 ग्राम कम होता जाता है.
जेंडर से परे इंसान के ब्रेन का वजन शरीर की ऊंचाई के प्रत्येक सेंटीमीटर के साथ औसतन 3.7 ग्राम बढ़ता है.
ब्रेन बॉडी का तीसरा सबसे भारी ऑर्गन भी माना जाता है. बता दें कि सबसे भारी आर्गन की लिस्ट में पहले नंबर पर स्किन, दूसरे नंबर पर लिवर है.
ब्रेन के वजन को यदि किलो में मापा जाए तो यह लगभग 1.4kg -1.5kg को होता है, जो ह्यूमन बॉडी के टोटल वेट का 2 प्रतिशत होता है.
यह जानना जरूरी है कि ब्रेन का साइज उसके आईक्यू लेवल को इफेक्ट नहीं करता है.