Trending Quiz: शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?

Sharda singh
Mar 20, 2024

शरीर के अंग

एक इंसान के शरीर में 79 ऑर्गन होते हैं. जिसमें कुछ अंगों की गिनती सबसे बड़े और कुछ अंगों की गिनती सबसे छोटे ऑर्गन के रूप में की जाती है.

सबसे बड़ा अंग

स्किन शरीर का सबसे बड़ा ऑर्गन होता है. यह आंतरिक ना होकर एक बाहरी अंग होता है

इतना होता है साइज

नेशनल जियोग्राफी के अनुसार, एक एवरेज जवान शरीर पर लगभग 8 पाउंड और 22 स्क्वायर फीट त्वचा होती है.

ऐसे बनती है स्किन

स्किन तीन लेयर से बनी होती है- एपिडर्मिस, डर्मिस और हाइपोडर्मिस से मिलकर बनता है.

फंक्शन

यह बॉडी के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करती है, और बैक्टीरिया, केमिकल व टेंपरेचर से बचाती है.

कॉमन स्किन प्रॉब्लम

एक्ने, डर्माटाइटिस, फंगल इंफेक्शन, स्किन कैंसर, सनबर्न, वार्ट्स त्वचा में होने वाली कॉमन मेडिकल कंडीशन है.

स्किन प्रॉब्लम के लिए किसे दिखाएं

स्किन प्रॉब्लम के ट्रीटमेंट के लिए आप जनरल फिजिशियन, डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जा सकते हैं.

बॉडी के अन्य बड़े ऑर्गन

स्किन के अलावा लिवर, लंग्स, हार्ट और किडनी की गिनती भी बॉडी के बड़े ऑर्गन में की जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story