Quiz: बॉडी का सबसे एक्टिव मसल कौन सा है?

Jun 23, 2024

वंडरफुल मशीन

हमारा शरीर एक बेहद रोचक नेचुरल मशीन है

इसे जन्म से लेकर मृत्यु तक चलाए रखने के लिए कई अंगों को लगातार काम करने की जरूरत पड़ती है

शरीर के कई मसल्स लगातार काम करते रहते हैं, जिससे हमारी अच्छी सेहत बरकरार रहती है

सबसे एक्टिव मसल

क्या आप जानते हैं कि हमारी बॉडी का सबसे एक्टिव मसल कौन सा है?

आमतौर पर लोग इसका जवाब हार्ट मसल के रूप में देते हैं, क्योंकि हमारा दिल आखिरी सांस तक धड़कता रहता है

लेकिन यकीन मानिए कि हार्ट मसल शरीर का सबसे एक्टिव मसल नहीं है, आइये जानते हैं कि सही जवाब क्या है

सही जवाब

हेल्थलाइन वेबसाइट के मुताबिक ह्यूमन बॉडी का सबसे एक्टिव मसल आई मसल है, यानी आंखों की मांशपेशियां

आप एक मिनट में अमूमन अपनी आंखों की पलकों को 15 से 20 बार झपकाते हैं

आई मसल हमेशा आंखों की पोजिशन को एडजस्ट करती रहती हैं, यही वजह है कि ये सबसे एक्टिव मांसपेशी कहलाती है

VIEW ALL

Read Next Story