तांबे के बर्तन में पानी पीने का चलन सदियों से रहा है. यह माना जाता है कि तांबे के बर्तन में पानी रखने से सेहत को कई फायदे होते हैं. चलिए जानते हैं कि तांबे के बर्तन में पानी पीने के क्या फायदे होते हैं और कब तांबे के बर्तन में पानी नहीं पीना चाहिए?
तांबे के बर्तन में पानी पीने के फायदे
तांबा एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो कि रोगों से लड़ने में मदद करते हैं. साथ ही यह पाचन क्रिया को बेहतर बना सकता है. इसके अलावा, तांबा मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे वजन कम करने, स्किन और बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
किन-किन लोगों को तांबे के बर्तन में पानी नहीं पीना चाहिए?
गर्भवती महिलाएं
प्रेग्नेंसी के दौरान तांबे के बर्तन में पानी पीने से भ्रूण को नुकसान हो सकता है.
स्तनपान कराने वाली महिलाएं
तांबा स्तन के दूध में प्रवेश कर सकता है और शिशु को नुकसान पहुंचा सकता है.
लिवर की बीमारी
तांबे का ज्यादा सेवन लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है.
किडनी की बीमारी
तांबे का ज्यादा सेवन किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है.
विल्सन रोग
विल्सन रोग एक जेनेटिक डिसऑर्डर है जिसके कारण शरीर में तांबा जमा हो जाता है.
गठिया
तांबे का ज्यादा सेवन गठिया के लक्षणों को बढ़ा सकता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.