No Expiry Date Food: इन 6 चीजों की कभी नहीं होती Expiry Date, चलती हैं सालों-साल

Ritika
Feb 10, 2024

खाने की चीजें

खाने की ऐसी काफी सारी चीजें होती हैं जो 1 दिन में ही खराब हो जाती है औऱ कई ऐसी होती हैं, जो खराब नहीं होती हैं.

एक्सपायरी डेट नहीं

आज आपको बताते हैं ऐसी कौन सी चीजें हैं जिसकी कभी भी एक्सपायरी डेट नहीं होती है.

चीनी

चीनी एक ऐसी चीज है जो कभी भी खराब नहीं होती है और सालों-साल तक चलती है.

नमक

नमक खाने में स्वाद को ठीक रखने का काम करती है और इसकी कोई भी एक्सपायरी डेट नहीं होती है.

शहद

शहद काफी लोगों को खाना बेहद ही पसंद हैं. इसके काफी सारे फायदे भी हैं. ये भी कभी खराब नहीं होता है.

चावल

चावल की भी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है आप इसे सालों-साल चला सकते हैं.

सूखी दाल

सूखी दालों को भी आप कई सालों तक चला सकते हैं. लेकिन समय-समय पर इन दालों को धूप दिखानी जरूरी है.

पाउडर दूध

पाउडर वाले दूध को भी आप काफी समय तक चला सकते हैं ये महीनेभर खराब नहीं होता है.

VIEW ALL

Read Next Story