छींकते वक्त क्यों बंद हो जाती हैं आंखें, जानें शरीर जुड़ा ये रहस्य

Zee News Desk
Nov 05, 2024

क्या आपने सोचा है, की छींक आते वक्त आंखें क्यों बंद हो जाती है.

छींकना शरीर की एक रक्षात्मक प्रतिक्रिया है.

जब भी हम किसी ऐसे जगह पर जाते है, जहां बहुत गर्दा होता है, तो हमे छींक आने लगती है.

छींकते वक्त आंखों का बंद होना अपने आप में होने वाला एक प्रक्रिया है

छींक के वक्त होने वाले एक्शन को रिफ्लेक्स एक्शन कहते है, जिसके उपर इंसान का कोई बस नहीं होता है.

छींकते वक्त आंखें इसलिए बंद हो जाती हैं, ताकी मुंह से निकलने वाले बैक्टीरिया आंख में न जाए

छींकने के वक्त आंखें बंद होने की ये प्रक्रिया विज्ञान के बड़े रहस्य में से एक है.

जब हमें छींक आती है तो हमारे शरीर से तेज गती में हवा बाहर आती है.

छींक को रोकने से हमारे शरीर को नुकसान हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story