क्या आपको पता है कि गाय के पेट में इतना बड़ा छेद क्यों किया जाता है
Zee News Desk
Jan 08, 2025
सोशल मीडिया पर गायों की कुछ तस्वीरें दिखती हैं जिसमें गायों के पेट पर बड़ा से छेद होता है.
वो छेद इतना बड़ा होता है कि उसमे आसानी से हाथ डाला जा सके, चलिए जानते हैं कि ये छेद होता क्या है और क्यों किया जाता है.
आपकों बता दें कि गाय के पेट में बड़ा छेद गायों पर रिसर्च करने के लिए किया जाता है.
इसके जरिए रिसर्चर्स गााय के खाना पचाने के तरीके को समझते हैं और उसे बहतर करते हैं.
यह छेद गाय के अंदरूनी हिस्से को अच्छी तरह से देखने और उसकी किसी भी परेशानी में मदद करने के लिए किया जाता है.
इसी के साथ इस छेद का उपयोग पेट का डाइजेशन, सैंपल लेने के लिए किया जाता है.
इस छेद को फ़िस्टुला कहते हैं. इसे सर्जरी के ज़रिए गाय के पेट में लगाया जाता है.
लेकिन रिसर्चर्स का कहना है कि इससे गाय का जीवन बढ़ जाता है. ये पूरी तरह सुरक्षित है.
इससे गाय के पेट में रहने वाले बैक्टीरिया के साथ साथ पाचन प्रक्रिया का अध्ययन किया जाता है.
गाय को कौन सा खाना बेहतर तरीके से पचता है और कौन से खाने से उसे दिक्कत होती है इसकी भी जानकारी मिलती है.
Disclaimer-
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें, तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.