World Tuna Day: टूना बचेगी तो हमें भी नहीं होगी टेंशन

टूना दिवस

दुनिया भर में हर साल 2 मई को विश्व टूना दिवस (World Tuna Day) मनाया जाता है.

लोगों को जागरूक

ये दिन खास तौर पर टूना मछली (Tuna Fish) को समर्पित होता है. इस दिन टूना मछली के बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है.

पोषक तत्वों से भरपूर

टूना मछली खारे पानी के समुद्र में पाई जाती है. ये काफी सारे पोषक तत्वों से भरपूर होती है. इस मछली को लोग काफी ज्यादा खाना पसंद करते हैं.

अधिक फिशिंग

कुछ सालों से अधिक फिशिंग के कारण टूना मछली की आबादी गिरती ही जा रही है. इसके चलते पर्यावरण समूहों के द्वारा टूना मछली के संरक्षण वाले लोगों को चेतावनी भी मिली है.

बीमारियों का खतरा कम

हम लोगों को टूना मछली का बचाव करना चाहिए. अगर ये नहीं होगी तो कई बीमारियों का खतरा सिर पर रहेगा.

आंखों को रखता है हेल्दी

आंखों को हेल्दी रखने के लिए ये काफी ज्यादा जरूरी होता है. आंखों की ड्राईनेस को रोकने के लिए लोग अधिक मात्रा में इसका सेवन करना पसंद करते हैं.

होता है वजन कम

अगर आपको वजन कम करना है और समझ नहीं आ रहा है की कैसे करें, तो आप टूना मछली का सेवन कर सकते हैं.

दिल की बीमारी को दूर

दिल की बीमारी को दूर रखने वाली टूना फिश आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है.

VIEW ALL

Read Next Story