प्लास्टिक स्टूल के बीच में क्यों होता है छेद? जान लें वजह

Devinder Kumar
Jun 13, 2024

प्लास्टिक स्टूल

आपने लगभग हर घर में प्लास्टिक के स्टूल जरूर देखे होंगे. ये सस्ते और रखने में सुलभ होते हैं.

कई डिजाइन

इन स्टूल को उठाना और देखभाल करना भी आसान होता है. बाजार में ये कई डिजाइन में मिलते हैं.

स्टूल में छेद

आपने प्लास्टिक स्टूल में अक्सर देखा होगा कि उसके बीच में एक छेद जरूर बना होता है.

क्या है वजह

आखिर उस छेद का प्लास्टिक स्टूल से क्या संबंध होता है. ऐसा छेद लोहे या लकड़ी के स्टूल में क्यों नहीं दिखता.

वैज्ञानिक कारण

असल में इसके पीछे 2 बड़े वैज्ञानिक कारण हैं, जिनकी वजह से ऐसा किया जाता है.

चिटक सकता है स्टूल

पहली बात ये है कि स्टूल पर बैठते वक्त उस पर प्रेशर ज्यादा पड़ता है, जिससे स्टूल चिटक सकता है.

बॉडी वेट

यही वजह है कि प्लास्टिक स्टूल में छेद रखा जाता है, जिससे उस पर बैठने पर बॉडी वेट कई हिस्सों में बंट जाता है.

हवा का प्रेशर

दूसरी वजह ये है कि दुकानों में स्टूलों को एक के ऊपर एक रखा जाता है. जिससे उनके बीच हवा का प्रेशर ज्यादा हो जाता है.

वैक्यूम- प्रेशर

ऐसे में अगर उन स्टूल्स के बीच में छेद न बनाया जाए तो वैक्यूम और प्रेशर की वजह से वे आपस में चिपक सकते हैं.

उठाना आसान

स्टूल में छेद बनाने की एक वजह ये भी होती है कि उसे उंगली से उठाकर आसानी से कहीं भी रखा जा सके.

VIEW ALL

Read Next Story