इंसानों के लिए भेड़िया पालना क्यों है मुश्किल? हैरान कर देगी वजह

May 23, 2024

डेंजरस एनिमल

भेड़िए को दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों में शुमार किया जाता है

पॉवरफुल

भेड़िया कुत्ते का जंगली रूप होता है, जो काफी ताकतवर होता है

पालतू जंगली जानवर

वैसे तो इंसानों ने शेर, बाघ, सांप और मगरमच्छ जैसे जानलेवा जीवों को पाला है, लेकिन भेड़िए के साथ ऐसा क्यों नहीं किया गया?

पालना मुश्किल

भेजिए को पालतू क्यों नहीं बनाया जा सकता है? इसकी वजह दिलचस्प और हैरान करने वाली है

भेड़िए का स्वभाव ऐसा होता है कि उसे आसानी से पाला नहीं जा सकता है, या यूं कहें कि इससे पालना मौत को दावत देने जैसा है

भेड़िए झुंड में रहतें हैं, और एक साथ होने पर किसी की भी जान ले सकते हैं

सामाजिक मजबूती

भेड़िए का सोशल स्ट्रक्टर काफी मजबूत होता है, अगर आप किसी एक भेड़ियों को पकड़ लेते हैं, तो झुंड के बाकी भेड़िए उस इलाके को तबाह कर देते हैं

बूढ़ा भेड़िया

बूढ़ा भेड़िया शिकार पर नहीं जाता, युवा भेड़िए उनके खाने का इंतजाम करते हैं और सुरक्षा भी देते हैं

बुढ़ापे में हिफाजत

अगर भेड़िया बूढ़ा भी हो जाए तो आप इसे पाल नहीं पाएंगे, क्योंकि बाकी भेड़िए आपको ऐसा नहीं करने देंगे

VIEW ALL

Read Next Story