आसानी से उतर जाएंगे पुराने स्वेटर से रोएं, बस अपना लें ये आसान से हैक्स
Zee News Desk
Dec 10, 2024
सर्दी के मौसम में हम ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़े पहनते हैं.
लेकिन आपने ध्यान दिया होगा की पुराने ऊनी कपड़ो में रोएं लग जाते हैं.
जो लाख कोशिश के बाद भी नहीं निकलते हैं, इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप इन रोएं को आसानी से घर पर हटा सकते हैं.
स्वेटर से रोएं हटाने के लिए आप बेलन और टेप की सहायता लें सकते हैं.
जिस तरफ चिपकने वाला हिस्सा है बेलन के ऊपर की तरफ लगाएं, अब बेलन को अच्छी तरह से पकड़कर स्वेटर के ऊपर रोल करते हुए चलाएं। इससे सारे रोएं बाहर आ जाएंगे.
एक पुराने रेजर का इस्तेमाल करके भी आप कपड़े से रोएं हटा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे, रेजर को कपड़े पर बहुत धीरे से चलाएं, ताकि कपड़ा न फट जाए.
बाजार में कई तरह के लिंट रिमूवर उपलब्ध हैं. आप इनका इस्तेमाल करके भी रोएं आसानी से हटा सकते हैं.
Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.