जिंदगी के वे 7 बड़े 'सुख', जिन्हें पाने की हर महिला रखती है चाहत

Devinder Kumar
Oct 30, 2023

सृष्टि की जननी

महिलाओं को सृष्टि की जननी माना जाता है. कहते हैं कि अगर महिलाएं न होती तो यह सृष्टि भी कभी आगे न बढ़ पाती.

परिवार का आधार

महिलाएं परिवार का आधार होती हैं. वे ही परिवार को एक उचित आकार देने की पहल करती हैं.

छिपी हुई चाहतें

जीवन में उनकी भी कई चाहतें होती हैं लेकिन वे पुरुषों की तरह उसे जल्दी से उजागर नहीं करती.

सात सुखों की परंपरा

कई सामाजिक और धार्मिक प्रथाओं में महिलाओं की चाहत वाले 7 बड़े सुखों का वर्णन किया गया है.

सौभाग्य

महिलाएं अपने जीवन में सौभाग्य की कामना करती हैं. ऐसा करने से उनके जीवन में सुख-शांति आती है.

धन

आर्थिक निर्भरता के लिए हर महिला धन सुख मिलने की कामना करती है. इससे उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिलती है.

धर्म

प्रत्येक महिला अपने जीवन में धर्म के पालन को बहुत महत्व देती है. इसके अनुसरण से उसे आध्यात्मिक शांति मिलती है.

भरोसेमंद पति

सभी महिलाओं की चाहत होती है कि उन्हें भरोसेमंद पति मिले, जो उनकी हर इच्छा का ख्याल रखें.

संतान सुख

मां बनना हर महिला की ख्वाहिश होती है. इससे उसे मातृत्व का सबसे बड़ा आनंद मिलता है.

मान-सम्मान

समाज में मान- सम्मान मिलना हर महिला की कामना होती है. उसके आत्मिक संतोष मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story